ेउर्दू व बंगला टीइटी का रिजल्ट दोबारा घोषित

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार प्रारंभिक उर्दू व बंगला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के फर्स्ट पेपर (क्लास वन से 5वीं तक) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उर्दू और बंगला टीइटी में 23,698 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है. इनमें 12,823 पहले उत्तीर्ण हुए थे. दोबारा रिजल्ट निकलने का फायदा 10,875 अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 8:02 PM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार प्रारंभिक उर्दू व बंगला (विशेष) शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के फर्स्ट पेपर (क्लास वन से 5वीं तक) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उर्दू और बंगला टीइटी में 23,698 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए है. इनमें 12,823 पहले उत्तीर्ण हुए थे. दोबारा रिजल्ट निकलने का फायदा 10,875 अभ्यर्थियों को मिला है. रिजल्ट को बिहार बोर्ड की वेबसाइट ६६६.ु्रँं१३ी३.ूङ्म.्रल्ल एवं ६६६.ु्रँं१ुङ्मं१ि.१ी२४’३.ल्ली३ पर भी देखा जा सकता है. ज्ञात हो कि उर्दू टीइटी की परीक्षा में 13 प्रश्न गलत थे. अभ्यर्थियों के विरोध के बाद इसकी जांच शुरू हुई. उर्दू टेट के पहले पेपर में 13 अंकों का ग्रेस दिया गया.

Next Article

Exit mobile version