मोकामा की खबर / पेज 7

राजेंद्र पुल का मरम्मत कार्य कल सेवाहनों का एकतरफा परिचालन जारी रहेगा मोकामा . राजेंद्र पुल का मरम्मत कार्य एक दिसंबर से शुरू हो जायेगा. पुल केमरम्मत कार्य की निविदा लेनेवाली कंपनी सोमवार से काम शुरू करेगी. रेल अधिकारियों तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू कराने पर सहमति प्रदान की है. मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 9:02 PM

राजेंद्र पुल का मरम्मत कार्य कल सेवाहनों का एकतरफा परिचालन जारी रहेगा मोकामा . राजेंद्र पुल का मरम्मत कार्य एक दिसंबर से शुरू हो जायेगा. पुल केमरम्मत कार्य की निविदा लेनेवाली कंपनी सोमवार से काम शुरू करेगी. रेल अधिकारियों तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू कराने पर सहमति प्रदान की है. मरम्मत कार्य के दौरान राजेंद्र पुल पर वाहनों का एकतरफा परिचालन जारी रहेगा . पटना व बेगूसराय जिला प्रशासन आपसी सहमति के आधार पर राजेंद्र पुल को वन वे करेंगे तथा पुल पर एक समय में एक लेन से ही गाडि़यों का परिचालन होगा. एएसपी मनोज तिवारी ने राजेंद्र पुल का दौरा किया तथा वन वे परिचालन के दौरान उत्पन्न होनेवाली समस्याएं की जानकारी ली.इससे पहले रेलवे ने राजेंद्र पुल पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर मरम्मत कार्य कराने की बात कही थी . वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर निर्माण कार्य शुरू कराने के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिलने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वाहनों का एकतरफा परिचालन कर मरम्मत कार्य कराने पर रजामंदी दी. अगले साल तक पुल का मरम्मत कार्य पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है. राजेंद्र पुल पर मरम्मत कार्य को लेकर अतिरिक्त जवान भी तैनात किये जायेंगे. गौरतलब है कि सितंबर, 2013 से ही राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है. ट्रकों का परिचालन बंद होने के बाद ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई हो रही है. राजेंद्र पुल पर बालू का अंबार लगा रहता था. पटना हाइकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका डाली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version