मसौढ़ी-एक / जदयू सम्मलन
कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणमसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के एसएमडी कॉलेज के मैदान में शनिवार को संपर्क यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित जिला राजनीतिक सम्मेलन में शिरकत करने के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने पुनपुन बाइपास के पास स्थित दिवंगत कामेश्वर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया […]
कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पणमसौढ़ी. पुनपुन प्रखंड के एसएमडी कॉलेज के मैदान में शनिवार को संपर्क यात्रा के दौरान पार्टी द्वारा आयोजित जिला राजनीतिक सम्मेलन में शिरकत करने के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री व जदयू वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने पुनपुन बाइपास के पास स्थित दिवंगत कामेश्वर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया . इसके बाद उनका काफिला सम्मेलन स्थल की ओर चल पड़ा.कार्यकर्ताओं की भीड़ देख उत्साहित दिखे नीतीश कुमारमसौढ़ी. पुनपुन में शनिवार को आयोजित संपर्क यात्रा के मौके पर आयोजित जिला राजनीतिक सम्मैलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ देख नीतीश कुमार व पार्टी के अन्य नेता उत्साहित दिखे. कार्यकर्ताओं से पंडाल खचाखच भरा हुआ था. पंडाल में लगायी गयी सारी कुरसियां भरी हुई थीं. इसके अलावा मैदान में जहां-तहां कार्यकर्ता खड़े हो अपने नेताओं की बात को गौर से सुन रहे थे. बीच-बीच में बैनर के साथ कई प्रखंडों से आ रहे कार्यकर्ताओं की झुंड नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे के साथ पंडाल से होकर गुजर रहा था. इससे मंच पर मौजूद नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं में उत्साह दिख रहा था. सम्मेलन के बाद लौटते वक्त लोगों को पैदल निकलने में घंटों लग गये. बाद में कार्यकर्ताओं के लिए बंद डिब्बे में लंच की व्यवस्था की गयी थी.