बंद रहा आर ब्लॉक का एक फ्लैंक
संवाददाता, पटना आशा के मार्च व प्रदर्शन के कारण शहर के मुख्य मार्गों में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. गांधी मैदान से जैसे ही जुलूस फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक गेट पर पहुंचा, तो दोनों गेटों को बंद कर दिया गया. हालांकि बाद में एक गेट को खोल कर […]
संवाददाता, पटना आशा के मार्च व प्रदर्शन के कारण शहर के मुख्य मार्गों में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. गांधी मैदान से जैसे ही जुलूस फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक गेट पर पहुंचा, तो दोनों गेटों को बंद कर दिया गया. हालांकि बाद में एक गेट को खोल कर परिचालन को शुरू किया. हालांकि एक ही फ्लैंक से परिचालन के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. (8.00 से 8.20)