दिनकर गोलंबर पेट्रोल पंप पर लगी आग, फायर उपकरणों से पाया काबू —-फोटो सरोज

दो कर्मी के हाथ जले, बड़ा हादसा होने से टलासंवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक ही आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस घटना में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के हाथ आंशिक रूप से जल गये. हालांकि तुरंत ही वहां के कर्मियों ने पेट्रोल पंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 10:02 PM

दो कर्मी के हाथ जले, बड़ा हादसा होने से टलासंवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के दिनकर गोलंबर पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर अचानक ही आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इस घटना में पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों के हाथ आंशिक रूप से जल गये. हालांकि तुरंत ही वहां के कर्मियों ने पेट्रोल पंप पर उपलब्ध फायर उपकरण की मदद से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने पर कदमकुआं पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गयी थी. वहीं इंडियन ऑयल के अधिकारी व पेट्रोल पंप के मालिक संजय कुमार भी वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम पेट्रोल पंप के एक नोजल में तेल की लोडिंग टैंकर द्वारा हो रही थी, जबकि उससे कुछ दूरी पर दूसरे नोजल से एक बाइक को तेल दिया जा रहा था. जैसे ही वह बाइक स्टार्ट हुई, वैसे ही अचानक ही उस नोजल में आग लग गयी. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाइक की चिनगारी से ही आग लगी होगी.

Next Article

Exit mobile version