दिल्ली में लालू का हुआ ऑपरेशन
नयी दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का दिल्ली के एम्स में एक छोटा-सा ऑपरेशन किया गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती किया गया है. जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने शुक्रवार को ऑपरेशन किया था. एम्स के प्रवक्ता डॉक्टर अमित गुप्ता ने शनिवार को […]
नयी दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का दिल्ली के एम्स में एक छोटा-सा ऑपरेशन किया गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें अस्पताल के निजी वार्ड में भर्ती किया गया है. जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने शुक्रवार को ऑपरेशन किया था. एम्स के प्रवक्ता डॉक्टर अमित गुप्ता ने शनिवार को बताया कि उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है. वह किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त नहीं हैं. उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी. मालूम हो कि इससे पहले अगस्त में मुंबई के एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट में लालू प्रसाद के हॉर्ट का ऑपरेशन किया गया था.