दशहरा हादसे के दोषियों पर चले गैर इरादतन हत्या का आपराधिक मामला : भोला सिंह
सभी दोषी अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांगवरना आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे भोला बाबूसंवाददाता, पटनाजदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार राज्य नागरिक परिषद के वरीय उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने दशहरा हादसे के सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ 33 लोगों की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा […]
सभी दोषी अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांगवरना आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे भोला बाबूसंवाददाता, पटनाजदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार राज्य नागरिक परिषद के वरीय उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह ने दशहरा हादसे के सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ 33 लोगों की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर इस हादसे के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार विधि सम्मत कार्रवाई नहीं करती है, तो मैं लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करूंगा. 33 लोगों की मौत के जिम्मेवार अधिकारियों को उचित सजा दिलाना बिहार की जनता का ऐतिहासिक दायित्व भी है.भोला बाबू ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (मुख्यालय) गुप्तेश्वर पांडेय की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि यह हादसा पटना के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है. न्यायोचित यही होगा कि इन सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाये और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने यह भी संदेह व्यक्त किया कि इस जांच रिपोर्ट की प्रशासन द्वारा लीपापोती भी की जा सकती है, जो अपने-आप में एक अपराध है. अगर इस मामले में सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो यह बिहार सरकार के माथे पर एक और कलंक होगा.(7.36 से 7.47)