संवाददाता, पटना गुरुवार को बक्सर में नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के रथ को तोड़ना गैर लोकतांत्रिक कार्रवाई है.नीतीश कुमार की सभा से एक दिन पहले की गयी कार्रवाई शर्मनाक है.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जो अंजाम देने वाली है यह उसी की आहट है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी घटना की जानकारी ली और पार्टी की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया. उधर, भाजपा के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षा को लेकर बिहार सरकार को कोई नीति नहीं है और शिक्षकों को लेकर भी उनकी नीयत में खोट है. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नियोजित शिक्षकों से डर लगता है, यह जगजाहिर हो चुका है. नियोजित शिक्षकों को सरकार अपमानित कर रही है. इससे नियोजित शिक्षकों के लिए आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि सूबे के 4.50 लाख शिक्षक एकजुट हों और शिक्षा व शिक्षक विरोधी सरकार को विधानसभा चुनाव 2015 में जवाब दें. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.
शिक्षकों पर लाठी चार्ज की उपेंद्र कुशवाहा ने की निंदा
संवाददाता, पटना गुरुवार को बक्सर में नियोजित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के रथ को तोड़ना गैर लोकतांत्रिक कार्रवाई है.नीतीश कुमार की सभा से एक दिन पहले की गयी कार्रवाई शर्मनाक है.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जो अंजाम देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement