13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएम से पूछताछ में खुद को बताया निर्दोष

पटना जंकशन पर मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला संवाददाता,पटना अक्तूबर में पटना जंकशन पर रिपोर्टिंग करने गये मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले में आरोपित रेलवे के सीसीएम महबूब रब से जीआरपी में पूछताछ की गयी और उनका बयान लिया गया. इस दौरान खुद रेल एसपी पीएन मिश्रा भी मौजूद थे. श्री रब ने खुद को […]

पटना जंकशन पर मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला संवाददाता,पटना अक्तूबर में पटना जंकशन पर रिपोर्टिंग करने गये मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले में आरोपित रेलवे के सीसीएम महबूब रब से जीआरपी में पूछताछ की गयी और उनका बयान लिया गया. इस दौरान खुद रेल एसपी पीएन मिश्रा भी मौजूद थे. श्री रब ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान-बूझ कर फंसाया गया है. साजिश के तहत रेलवे के कुछ अधिकारियों, वेंडर, हॉकर ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान किया. ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं और उन्हें अवरोधक समझते हैं. रेल एसपी ने पूछा कि अगर मीडियाकर्मी जंकशन पर अनधिकृत रूप से थे, तो उन लोगों पर फाइन क्यों नहीं किया गया और उन्हें पकड़ कर मजिस्ट्रेट के समक्ष क्यों नहीं लाया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि जंकशन पर रिपोर्टिंग नहीं करना किस नियम के तहत आता है, किसी का नाम पूछना कानूनन अपराध कैसे है? इन सवालों का सीसीएम सही जवाब नहीं दे पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें