सीसीएम से पूछताछ में खुद को बताया निर्दोष
पटना जंकशन पर मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला संवाददाता,पटना अक्तूबर में पटना जंकशन पर रिपोर्टिंग करने गये मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले में आरोपित रेलवे के सीसीएम महबूब रब से जीआरपी में पूछताछ की गयी और उनका बयान लिया गया. इस दौरान खुद रेल एसपी पीएन मिश्रा भी मौजूद थे. श्री रब ने खुद को […]
पटना जंकशन पर मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला संवाददाता,पटना अक्तूबर में पटना जंकशन पर रिपोर्टिंग करने गये मीडियाकर्मियों से मारपीट के मामले में आरोपित रेलवे के सीसीएम महबूब रब से जीआरपी में पूछताछ की गयी और उनका बयान लिया गया. इस दौरान खुद रेल एसपी पीएन मिश्रा भी मौजूद थे. श्री रब ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जान-बूझ कर फंसाया गया है. साजिश के तहत रेलवे के कुछ अधिकारियों, वेंडर, हॉकर ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर परेशान किया. ये सभी भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं और उन्हें अवरोधक समझते हैं. रेल एसपी ने पूछा कि अगर मीडियाकर्मी जंकशन पर अनधिकृत रूप से थे, तो उन लोगों पर फाइन क्यों नहीं किया गया और उन्हें पकड़ कर मजिस्ट्रेट के समक्ष क्यों नहीं लाया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि जंकशन पर रिपोर्टिंग नहीं करना किस नियम के तहत आता है, किसी का नाम पूछना कानूनन अपराध कैसे है? इन सवालों का सीसीएम सही जवाब नहीं दे पाये.