किन्नर ने रचायी शादी, पति को दिया धोखा

तीन लाख 50 हजार के गहने व नकदी लेकर फरारसंवाददाता, गोपालगंजकिन्नर शादी रचाने के बाद पति को धोखा देकर तीन लाख 50 हजार के गहने एवं नकद लेकर फरार हो गयी है. पीडि़त पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी कर शादी रचाने एवं नकदी तथा गहने लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया है. फुलवरिया थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 4:01 PM

तीन लाख 50 हजार के गहने व नकदी लेकर फरारसंवाददाता, गोपालगंजकिन्नर शादी रचाने के बाद पति को धोखा देकर तीन लाख 50 हजार के गहने एवं नकद लेकर फरार हो गयी है. पीडि़त पति ने पत्नी पर धोखाधड़ी कर शादी रचाने एवं नकदी तथा गहने लेकर फरार होने का मामला दर्ज कराया है. फुलवरिया थाने के सोगंदवा गांव के शमशाद अली अपनी पत्नी सफरा खातून (किन्नर) सहित उसके पिता पर धोखाधड़ी कर शादी रचाने की बात कही है. पीडि़त का आरोप है. सीवान जिले के बड़हरिया निवासी सफरा खातून एवं उसके पिता ने उनसे संपर्क किया तथा शादी की बात कही. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. इसलिए वह तैयार हो गया. वह पत्नी बन कर उसके घर आयी. वह महीनों तक पति से अलग रही. इस बीच उसके पति का विदेश जाने का समय आ गया. वह विदेश चला गया. इसी बीच उसकी पत्नी तीन लाख 50 हजार के गहने एवं नकदी लेकर रातों रात फरार हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही वह वापस लौट कर आया. पता चला कि वह किन्नर है तथा पूर्व में भी कहीं शादी की थी. वहां से भी वह गहने, नकदी एवं कपड़ा लेकर भाग आयी थी.

Next Article

Exit mobile version