रावण बध हादसे के लिए बिहार सरकार जिम्मेवार : राम विलास पासवान

मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से बेहतर काम कर रहें बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो अवश्य मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा संवाददाता, पटना पटना के गांधी मैदान हादसे के लिए विशुद्ध रूप से बिहार सरकार जिम्मेवार है. हादसे की रिपोर्ट में अधिकारियों को जिमेेवार ठहरा दिया गया है. अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 6:01 PM

मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से बेहतर काम कर रहें बिहार में एनडीए की सरकार बनी, तो अवश्य मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा संवाददाता, पटना पटना के गांधी मैदान हादसे के लिए विशुद्ध रूप से बिहार सरकार जिम्मेवार है. हादसे की रिपोर्ट में अधिकारियों को जिमेेवार ठहरा दिया गया है. अधिकारी यदि जिम्मेवार हैं, तो उन पर हत्या का मुक्कदमा चलाना चाहिए. रावण बध हादसा कोई मामूली घटना नहीं थी. दर्जनों लोग मारे गये थे. इस तरह के आयोजनों के लिए बिहार सरकार को प्राधिकार का गठन करना चाहिए, ताकि दोबारा ऐसे हादसे न हों. यूपी में महा कुंभ मेला के आयोजन की जिम्मेवारी कुंभ प्राधिकार को दी गयी है.उक्त बातें रविवार को केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने रावण बध हादसे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को तो नीतीश कुमार ने सीएम बनाया है. मांझी जी बार-बार विवादास्पद बयान दे रहे हैं, किंतु नीतीश कुमार ने उनके बयानों पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के रूप में जीतन राम मांझी नीतीश कुमार से बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड के बाद बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि उन्होंने तो राजद और कांग्रेस से हाथ मिला लिया, क्यों नहीं उनसे वे बिहार का विशेष दर्जा ले पाये? किसकी सरकार थी केंद्र में? (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version