चार साल से इंदिरा आवास के लाभ से वंचित हैं दर्जनों अग्निपीडि़त
फरवरी 2010 में भीषण अग्निकांड में जला था दर्जनों घरतरैया (सारण). प्रखंड के नंदनपुर गांव में लगभग चार वर्ष पूर्व भीषण अग्निकांड में जले दर्जनों घरों के अग्निपीडि़तों को आज तक इंदिरा आवास नसीब नहीं हुआ. सभी पीडि़त परिवार किसी तरह फूस की व्यवस्था कर जीवन-बसर कर रहे हैं. करीब चार वर्ष बीत जाने के […]
फरवरी 2010 में भीषण अग्निकांड में जला था दर्जनों घरतरैया (सारण). प्रखंड के नंदनपुर गांव में लगभग चार वर्ष पूर्व भीषण अग्निकांड में जले दर्जनों घरों के अग्निपीडि़तों को आज तक इंदिरा आवास नसीब नहीं हुआ. सभी पीडि़त परिवार किसी तरह फूस की व्यवस्था कर जीवन-बसर कर रहे हैं. करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें आवास बनाने के लिए राशि नहीं मिली. बताते चलें कि 28 फरवरी, 2014 को नंदनपुर गांव में भीषण अग्निकांड में दर्जनों घर जल कर राख हो गये थे. इस संबंध में पीडि़तों ने एक लिखित शिकायत तरैया बीडीओ को सौंपी है. शिकायती पत्र में कहा गया है कि आपदा प्रबंधक द्वारा कार्रवाई कर प्रखंड कार्यालय को लाभुकों का खाता खोलने का एक पत्र दिया गया था, जिसके आलोक में कैंप में खाता खोला गया. परंतु खाता खुलने के दो माह बाद तक खाता में पैसा नहीं भेजा गया है. लाभुकों ने बीडीओ से खाते में राशि शीघ्र भेज देने की मांग की है.