प्लेसमेंट के शुरुआती दौर में ही आइआइटी पटना के 207 स्टूडेंट्स को मिले जॉब ऑफर्स
आइआइटी पटना में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. प्लेसमेंट के पहले चरण में 2025 में पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं.
– 12 अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर्स भी शामिल
-एवरेज पैकेज 25.52 लाख रुपये सलाना, 15 से अधिक स्टूडेंट्स को 60 लाख से अधिक का पैकेजसंवाददाता, पटना
आइआइटी पटना में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. प्लेसमेंट के पहले चरण में 2025 में पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. पहले फेज में 207 स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) सहित पूर्णकालिक ऑफर प्राप्त हुए हैं. 58 ऑफर प्रमुख वैश्विक कंपनियों द्वारा दिये गये हैं. ये ऑफर छात्रों को उनके इंटर्नशिप के दौरान असाधारण प्रदर्शन के आधार पर कंपनियों से मिले हैं. अभी तक का 25.52 लाख रुपये एवरेज पैकेज रहा है. इसमें 15 से अधिक स्टूडेंट्स का 60 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. हालांकि आइआइटी ने हाइएस्ट पैकेज में शामिल स्टूडेंट्स का नाम और अन्य जानकारियां शेयर नहीं की हैं. इस वर्ष के प्लेसमेंट ड्राइव में 700 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 58 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्रमुख वैश्विक कंपनियों द्वारा दिये गये हैं. आइआइटी पटना में चल रहे पहले फेज के प्लेसमेंट में 70 से अधिक कंपनियों ने उपस्थिति दर्ज करायी है. जॉब ऑफर के हिसाब से इस सत्र में गूगल ने 13, आरआइ लिमिटेड ने 9, टुरींग ने 11, टाइगर एनालिटिक्स ने 9, माइक्रोसॉफ्ट ने 9, फ्लिपकार्ट ने 7, और एक्सेंचर ने 6 ऑफर दिये हैं. इन ऑफरों में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, बिजनेस एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, वित्त, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर एंड डी जैसे विभिन्न क्षेत्रों के पद शामिल हैं. भाग लेने वाली कंपनियां सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोडक्ट एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर और आर एंड डी इंजीनियर ट्रेनी जैसे पदों के लिए चयन किया है. इस प्लेसमेंट सीजन में प्री-प्लेसमेंट ऑफर में माइक्रोसॉफ्ट, मीडिया डॉट नेट, गोल्डमैन सैक, एटलसीयन, गूगल, स्प्रिंकलर, डेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, वॉर्नर ब्रदर्स, जॉनसन एंड जॉनसन, टीवीएस और कई अन्य शामिल हैं.12 स्टूडेंट्स को विदेशी कंपनियों से मिला ऑफर
आइआइटी पटना के स्टूडेंट्स ने 12 अंतरराष्ट्रीय पूर्णकालिक नौकरी के ऑफर जापान की प्रमुख कंपनियों से प्राप्त किये हैं, जो संस्थान के वैश्विक नेटवर्क की सशक्त स्थिति और यहां के छात्रों की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को दर्शाता है. पहले चरण के प्लेसमेंट ड्राइव में कई उद्योगों की शीर्ष कंपनियों ने भाग लिया है, जिनमें प्रमुख भर्ती कर्ताओं में गूगल, जोमैटो, एनवीडिया, फ्लिपकार्ट, सैमसंग, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल, सिस्को, मारुति सुजुकी, एनएक्सपी, नेटएप, कॉग्निजेंट, महिंद्रा फाइनेंस, ऐरामैट्रिक्स, एक्सेला इत्यादि शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, एक्सेंचर जापान, स्काटा इनकॉर्पोरेशन और एनटीटी-टीएक्स ने अंतरराष्ट्रीय जॉब ऑफर भी प्रदान किये हैं. बदलते उद्योग परिदृश्य को देखते हुए, प्लेसमेंट प्रक्रिया को हाइब्रिड मोड में संचालित किया जा रहा है, जिसमें वर्चुअल, फिजिकल और ऑन-कैंपस साक्षात्कार का संयोजन है. यह छात्रों और भर्ती कर्ताओं के बीच निर्बाध और प्रभावी संवाद सुनिश्चित करता है.
दूसरा चरण जनवरी के मध्य में
आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह और सीसी डीसी के प्रभारी डॉ अश्विनी असम ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आइआइटी पटना ने हमेशा ऐसी प्रतिभाओं को तैयार किया है, जो उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करती हैं. हम अपने छात्रों की सफलता पर गर्व महसूस करते हैं और इन प्रमुख वैश्विक कंपनियों द्वारा हमारे छात्रों पर विश्वास रखने के लिए आभारी हैं. डॉ एनके तोमर (एडीन, रिसोर्स) ने भी छात्रों को इस चल रहे प्लेसमेंट सीजन में उनके शानदार प्लेसमेंट के लिए बधाई दी है. प्रो टीएन सिंह ने बताया कि अब तक 70 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट सीजन में भाग ले चुकी हैं, और कई अन्य कंपनियों के साक्षात्कार जारी हैं. पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी रहेगा, जबकि दूसरे चरण की शुरुआत जनवरी 2025 के मध्य में होगी. अधिकांश चयनित छात्र जून-जुलाई 2025 में विभिन्न कंपनियों में अपनी सेवाएं देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है