बैकुंठ यात्रा साबित होगी नीतीश की संपर्क यात्रा: शिवानंद तिवारी

राजगीर शिविर में हीे मैंने नीतीश कुमार को चेताया था, हल्के में न लें नरेंद्र मोदी को संवाददाता, पटना नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा उनकी राजनीति की ‘बैकुंठ यात्रा’ साबित होगी. उनके दिन लद चुके हैं. उक्त बातें पर रविवार को पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कही. उन्होंने कहा है कि राजगीर के पार्टी शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

राजगीर शिविर में हीे मैंने नीतीश कुमार को चेताया था, हल्के में न लें नरेंद्र मोदी को संवाददाता, पटना नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा उनकी राजनीति की ‘बैकुंठ यात्रा’ साबित होगी. उनके दिन लद चुके हैं. उक्त बातें पर रविवार को पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कही. उन्होंने कहा है कि राजगीर के पार्टी शिविर में ही मैंने नीतीश कुमार को चेताया था और कहा था कि नरेंद्र मोदी को हल्के में न लें. पार्टी की हालत अच्छी नहीं है. उन्होंने मेरी बातों पर ध्यान देने के बजाये, मुझे की कोई कारण बताये बिना पार्टी से बाहर निकाल दिया. 50 वर्षों से मैं राजनीति का कार्यकर्ता हूं, किंतु आज तक इस तरह का अपमान जनक व्यहवहार मेरे साथ किसी ने नहीं किया. उन्होंने एक तानाशाह की तरह मुझे पार्टी से निकाल कर बाहर फेक दिया. उन्होंने कहा कि पटना के जदयू कार्यकर्ता के बीच नीतीश कुमार ने बड़ी चतुराई से अपनी ही पार्टी के लोगों पर आरोप लगा दिया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी हार रही है़, किसी ने उन्हें यह जानकारी नहीं दी. उन्होंने कार्यकर्ता बैठक में जो भी कहा उनके पीछे चतुर लोगों की प्रकृति का असर है. चतुर लोगों की एक गंभीर कमजोरी होती है. दूसरों को लोग भोला-भाला समझते हैं. वे मान कर चलते हैं कि वे जो कुछ कहेंगे, दूसरा उसी को सच मान कर यकीन कर लेगा. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)

Next Article

Exit mobile version