डेयरी फॉर्म के कर्मियों से एक लाख 10 हजार की लूट
परही-सोहई मार्ग पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामछपरा (सारण)/ बनियापुर . जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के परही-सोहई मार्ग पर कैक्सी डेयरी फॉर्म के कर्मियों से बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिये तथा डेयरी फॉर्म के वाहन के शीशे भी तोड़ […]
परही-सोहई मार्ग पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामछपरा (सारण)/ बनियापुर . जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के परही-सोहई मार्ग पर कैक्सी डेयरी फॉर्म के कर्मियों से बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिये तथा डेयरी फॉर्म के वाहन के शीशे भी तोड़ डाले. घटना रविवार की संध्या करीब सात बजे की बतायी जाती है. लूट की यह घटना उस समय समय हुई, जब दूध का संग्रह कर बनियापुर की तरफ डेयरी फॉर्म के कर्मी वाहन से लौट रहे थे. इसी बीच उन्हें एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रोक लिया और रुपये मांगने लगे. रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने वाहन का शीशा तोड़ डाला. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने एक लाख, 10 हजार कैश लूट लिये. घटना के बारे डेयरी फॉर्म के कर्मचारी तथा गरैथा गांव निवासी राजीव राय व चेतन छपरा निवासी चंदन कुमार ने बताया कि महीने की आखिरी तारीख होने के कारण सभी दूध संग्रह केंद्रों पर भुगतान के लिए वे लोग राशि लेकर जा रहे थे, उसी राशि को अपराधियों द्वारा लूटा गया है. घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. इस संबंध में बनियापुर के थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.