व्यापारियों के प्रवक्ता बन गये हैं सुशील मोदी : श्याम रजक

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सुशील मोदी किसानों के हितैषी कम, व्यापारियों के प्रवक्ता बन गये हैं. इसलिए किसानों को बोनस न देने के पत्र के बाद भी केंद्र सरकार का गुणगान कर रहे हैं. केंद्र के इस फरमान पर भाजपाशासित प्रदेशों मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ने भी इसका पुरजोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

पटना. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सुशील मोदी किसानों के हितैषी कम, व्यापारियों के प्रवक्ता बन गये हैं. इसलिए किसानों को बोनस न देने के पत्र के बाद भी केंद्र सरकार का गुणगान कर रहे हैं. केंद्र के इस फरमान पर भाजपाशासित प्रदेशों मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ने भी इसका पुरजोर विरोध किया था. केंद्र की इन हिदायतों के बाद भी राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. इसलिए राज्य सरकार अपने मद से धान अधिप्राप्ति में समर्थन मूल्य के अतिरिक्त प्रति क्विंटल 300 रुपये बोनस दिये जाने का निर्णय लेकर राज्य के किसानों के हितों का ख्याल रखा है. अपने मुखिया से सुशील मोदी ने जो अफवाह फैलाने की ट्रेनिंग ली है, वह साफ दरसाता है कि वह किस कदर भ्रम फैलाने में माहिर हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version