चिकित्सक संघ ने मुख्यमंत्री के समक्ष दिया धरना
संवाददाता, पटना बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रविवार को आर ब्लॉक पर धरना दिया. धरना में संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारी की श्रमिक विरोधी नीतियों के उपर प्रहार करते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर […]
संवाददाता, पटना बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रविवार को आर ब्लॉक पर धरना दिया. धरना में संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारी की श्रमिक विरोधी नीतियों के उपर प्रहार करते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर करने का वादा कर देश की सत्ता पर काबिज हुयी सरकार आते ही राजकोषीय घाटे का बहाना बनाकर सभी नियुक्ति ार पाबंदी लगा दिया गया है. धरना में अवलेश कुमारी, दिलीप कुमार, मंजुला कुमारी, रेखा कुमारी, सुबेश सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, मनोरमा कुमारी, शशिभूषण कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे.