बच्चे ने बताये ‘हेल्थ इज वेल्थ’ के मायने

किलकारी मेला में ‘हेल्थ एंड हाइजीन’ वर्कशॉप का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @पटनाकहा जाता है कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’. लेकिन, आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने का बहुत कम समय मिलता है. अन्य काम तो लोग किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 9:03 PM

किलकारी मेला में ‘हेल्थ एंड हाइजीन’ वर्कशॉप का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @पटनाकहा जाता है कि ‘हेल्थ इज वेल्थ’. लेकिन, आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने का बहुत कम समय मिलता है. अन्य काम तो लोग किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. किलकारी द्वारा आयोजित विज्ञान मेला के दूसरे दिन ‘हेल्थ एंड हाइजीन’ टॉपिक पर वर्कशॉप आयोजित किया गया. मेले में बच्चों ने मौजूद सभी लोगों को ‘हेल्थ एंड हाइजीन’ के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. लोगों ने भी बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी को काफी सराहते हुए उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं. मौके पर किलकारी के सभी मेंबर्स मौजूद थे. मेले का समापन केक काट कर किया गया. इस मेले में किलकारी के डिप्टी डायरेक्टर प्रांजल मौजूद थे. 17 बच्चों को मिला प्राइजइस साइंस फेयर में 21 स्कूल के कुल 1500 बच्चों ने भाग लिया. इसमें क्लास 10वीं तक के बच्चों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिला. सभी बच्चे सरकारी स्कूल से आये हुए थे, जिन्होंने मॉडल की पूरी जानकारी दी. मेले में आये बच्चे साइंस से जुड़ी तमाम बातों को रखने में पूरी तरह से सफल रहे. बच्चों के इस टैलेंट को देखते हुए दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन 100 बच्चों में से 17 बच्चों को प्राइज दे सम्मानित किया गया. इसमें तीन प्राइज वैसे बच्चों को मिला, जिन्होंने दो दिन में खुद से मॉडल बना कर लोगों के सामने पेश किया. इसलिए उन्हें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज दे कर सम्मानित किया गया. इसमें भाग लेने आये सभी बच्चों को सर्टिफिकेट्स दिये गये.

Next Article

Exit mobile version