एड्स को लेकर समाज में फैली हैं भ्रांतिया
पटना. विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि समाज में एड्स को लेकर अब भी काफी भ्रांतियां हैं, जिसको दूर करने के लिए समाज के सभी वर्ग को एकजुट होना होगा. एड्स को आज भी लोग गलत तरीके से लेते हैं, लेकिन इसका कारण सिर्फ […]
पटना. विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि समाज में एड्स को लेकर अब भी काफी भ्रांतियां हैं, जिसको दूर करने के लिए समाज के सभी वर्ग को एकजुट होना होगा. एड्स को आज भी लोग गलत तरीके से लेते हैं, लेकिन इसका कारण सिर्फ यौन संबंध नहीं है. डॉ तेजस्वी ने बताया कि एचआइ संक्रमित सूई के प्रयोग, असुरक्षित यौन संबंध, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने से फैलता है. आज इन्हीं कारणों से एचआइवी मरीज बाद में टीबी के भी शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि एचआइवी के संक्रमण के बाद टीबी होने की आशंका बहुत तेजी से बढ़ जाती है और बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक एचआइवी एड्स के रोगियों में टीबी की बीमारी देखी गयी हैं.