स्वास्थ्य शिविर में बीतचीत- प्रभात खबर स्वास्थ्य शिविर-सं
मरीजों से बात जोड़ के दर्द से परेशान रहता हूं. काफी इलाज कराने के बाद भी परेशानी ठीक नहीं हुई है. शिविर के माध्यम से डॉक्टर साहब के बारे में जाना. इसलिए इलाज के लिए आया हूं. कैंप में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है और सभी चिकित्सकों को ऐसा कैंप लगाना चाहिए. प्रदीप […]
मरीजों से बात जोड़ के दर्द से परेशान रहता हूं. काफी इलाज कराने के बाद भी परेशानी ठीक नहीं हुई है. शिविर के माध्यम से डॉक्टर साहब के बारे में जाना. इसलिए इलाज के लिए आया हूं. कैंप में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है और सभी चिकित्सकों को ऐसा कैंप लगाना चाहिए. प्रदीप तिवारी पेशाब करने में दर्द रहता है. बहुत दिन से डॉक्टर से दिखाने के लिए मन सोचा था, लेकिन दिखा नहीं पाये थे. कैंप के माध्यम से आराम से इलाज हो गया है. दवा व जांच भी मुफ्त में की गयी है. जगत प्रसाद कैंप के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का भी इलाज आराम से हो जाता है. बहुत से मरीज इलाज व जांच पैसा के कारण नहीं पाते हैं, लेकिन शिविर में सब कुछ आराम से हो गया.एसके सिन्हा ऐसा शिविर सभी चिकित्सकों के क्लिनिक पर लगना चाहिए. इसका फायदा सभी को मिलता है. बहुत से लोग बहुत से डॉक्टर के पास लंबी लाइन के कारण नहीं पहुंच पाते हैं. वैसे लोग भी आराम से इलाज करा लेते हैं. श्यामबाबू प्रसाद