पिटाई करनेवालों पर हो कार्रवाई : वशिष्ठ

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रविवार की शाम वह पीएमसीएच में भरती दोनों छात्र नेताओं को देखने पहुंचे. दोनों के शरीर पर चोट के निशान देख कर वह भावुक हो गये. छात्रों से हालचाल लेने के बाद उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 1:02 AM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. रविवार की शाम वह पीएमसीएच में भरती दोनों छात्र नेताओं को देखने पहुंचे. दोनों के शरीर पर चोट के निशान देख कर वह भावुक हो गये. छात्रों से हालचाल लेने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा है. शरीर पर कई जगहों पर पिटाई और सिगरेट से जलाने के निशान हैं. कानून-व्यवस्था संभालने का मतलब यह नहीं कि बिना किसी ठोस कारण के किसी की बेरहमी से पिटाई की जाये. घायल छात्रों से मिलने पीएचइडी मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह भी पहुंंचीं. पीएमसीएच में छात्र समागम के अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार व अन्य नेता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version