कोहरे ने रोकी ट्रेनों व विमानों की रफ्तार

पटना: ठंड का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार जहां लगातार धीमी होती जा रही है, वहीं पटना के एयरपोर्ट आनेवाले अधिकतर विमान भी लेट पहुंच रहे हैं. खासकार दिल्ली की ओर से आनेवाली रेलगाड़ियां काफी विलंब से पटना जंकशन पहुंच रही हैं. इसका कारण दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 2:21 AM

पटना: ठंड का असर अब ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार जहां लगातार धीमी होती जा रही है, वहीं पटना के एयरपोर्ट आनेवाले अधिकतर विमान भी लेट पहुंच रहे हैं. खासकार दिल्ली की ओर से आनेवाली रेलगाड़ियां काफी विलंब से पटना जंकशन पहुंच रही हैं.

इसका कारण दिल्ली में घना कुहासा है. दिल्ली से आनेवाली गाड़ियां मसलन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला, तूफान आदि अपने समय लगभग आधे से एक घंटे तक विलंब से चल रही हैं. वहीं संघमित्र एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से 40 मिनट देर से पटना से खुली. इस बाबत दानापुर रेल मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने बताया कि दिल्ली की ओर से आनेवाली अधिकतर गाड़ियां कुहासे की वजह से पटना देर से पहुंच रही हैं. ट्रेनों को रोकने के लिए पटाखे का इस्तेमाल 5 दिसंबर से किया जाने लगेगा. किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए सतर्क है.

विमान पर पड़ रहा असर : कुहासा का असर विमान पर भी होने लगा है. रविवार को पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान अपने तय समय 9 बजे के बदले दो घंटे लेट यानी 11 बजे उड़ान भरी. यही हाल कोलकाता जाने वाली जेट एयर वेज और एयर इंडिया का है. शाम 5 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर ही एयर इंडिया की विमान अपने तय समय से ढाई घंटे लेट आयी. इस वजह से वह 5 बजे के बदले 7.23 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई. कोई विकल्प नहीं होने के कारण यात्राी एयर पोर्ट टर्मिनल में बैठ कर फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version