डीएम के फैसले का विरोध
पटना. जन वितरण प्रणाली राशन कूपनधारी संघ ने डीएम अभय कुमार सिंह के खिलाफ मोरचा खोलने का एलान किया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, महामंत्री सौलत राही व संगठन मंत्री सुगंबर पासवान ने बयान जारी कर कहा कि डीएम गरीब विरोधी हैं. वे महीने में केवल तीन दिन खाद्यान्न दिवस घोषित कर […]
पटना. जन वितरण प्रणाली राशन कूपनधारी संघ ने डीएम अभय कुमार सिंह के खिलाफ मोरचा खोलने का एलान किया है. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, महामंत्री सौलत राही व संगठन मंत्री सुगंबर पासवान ने बयान जारी कर कहा कि डीएम गरीब विरोधी हैं. वे महीने में केवल तीन दिन खाद्यान्न दिवस घोषित कर गरीबों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं. संघ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पीडीएस दुकानों में छुट्टी पर रोक लगा दी है,तो फिर तीन दिन ही क्यों अनाज बांटे जाएंगे? वहीं एफसीआइ और एसएफसी से समय पर कैसे डीलरों को खाद्यान्न की आपूर्ति करायी जायेगी. संघ ने इस फैसले पर आंदोलन करने की बात कहीं है.