गरीबों के पेट पर लात मार रही सरकार: नंदकिशोर
संवाददाता, पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य की जदयू सरकार गरीबों की पेट पर लात मार रही है. उन्होंने राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून के भविष्य पर दिख रहे संकट पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के एक करोड़ लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सस्ता […]
संवाददाता, पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य की जदयू सरकार गरीबों की पेट पर लात मार रही है. उन्होंने राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून के भविष्य पर दिख रहे संकट पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के एक करोड़ लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा के तहत सस्ता अनाज नहीं मिल रहा है. बिहार में इस योजना के तहत 871 करोड़ लोगों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल मिलना है, पर राज्य में अब तक सिर्फ 7.07 करोड़ लोगों को ही राशन कार्ड मिल सका है. स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि राज्य सरकार को खाद्य सुरक्षा कानून की शर्तें पूरी करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार गंभीर है, पर राज्य सरकार नहीं. राज्य सरकार अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए नाकामियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोर रही है. राज्य सरकार अनावश्यक रूप से केंद्र पर बोनस देने पर रोक का दुष्प्रचार कर रही है. राज्य सरकार पर गेहूं नहीं खरीदने और धान की खरीद एक छटांक भी नहीं करने का आरोप लगाया.