आइसीडीएस पर्यवेक्षिकाओं की आज से भूख हड़ताल

पटना. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी यूनियन ने अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष रामा कुमारी ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूरे राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 8:03 PM

पटना. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका एवं कर्मी यूनियन ने अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष रामा कुमारी ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत पूरे राज्य में महिला पर्यवेक्षिकाएं काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रही हैं. साथ ही मंगलवार से आर ब्लॉक चौराहे पर 60 घंटे की भूख हड़ताल और चार दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन जुलूस गांधी मैदान के दक्षिणी गेट से दोपहर एक बजे निकालेगा, जो फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, रेलवे स्टेशन व जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक तक जायेगा.

Next Article

Exit mobile version