माध्यमिक अभियान की समीक्षा बैठक,सं
पटना. राष्ट्रीय शिक्षा माध्यमिक अभियान की सोमवार को बीएन कॉलेजिएट में बैठक हुई. इसमें पटना जिला समेत हाइस्कूल के 150 प्राचार्यों ने भाग लिया. स्कूलों में वार्षिक अनुदान व मरम्मत संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी कार्यों के किये जाने के उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड 2014-15 […]
पटना. राष्ट्रीय शिक्षा माध्यमिक अभियान की सोमवार को बीएन कॉलेजिएट में बैठक हुई. इसमें पटना जिला समेत हाइस्कूल के 150 प्राचार्यों ने भाग लिया. स्कूलों में वार्षिक अनुदान व मरम्मत संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी कार्यों के किये जाने के उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की बात कही. साथ ही विद्यालयों में इंस्पायर अवार्ड 2014-15 के तहत 15 दिसंबर तक सभी छात्र- छात्राओं की सूची बना कर कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया. साथ ही उत्प्रेरक,भास्कर व तालीम की 15 से प्रशिक्षण शुरू करने की जानकारी दी गयी. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश चंद्र ,डीपीओ डॉ अशोक कुमार व ब्रजनंदन समेत अन्य उपस्थित थे.