एनओयू के वाद-विवाद में तन्वी फर्स्ट
पटनानालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी(एनओयू) के रजत जयंती वर्ष के मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. प्रतियोगिता का विषय ‘दूरस्थ शिक्षा राष्ट्र की जरूरत है’ के पक्ष-विपक्ष में एनओयू के 14 अध्ययन केंद्रों पर पर 22 नवंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 13 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार […]
पटनानालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी(एनओयू) के रजत जयंती वर्ष के मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल हुआ. प्रतियोगिता का विषय ‘दूरस्थ शिक्षा राष्ट्र की जरूरत है’ के पक्ष-विपक्ष में एनओयू के 14 अध्ययन केंद्रों पर पर 22 नवंबर को आयोजित हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 13 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. निर्णायक मंडल के निर्णयानुसार तन्वी सिन्हा को फर्स्ट (10 हजार रुपये), श्वेता कुमारी को सेकेंड (सात हजार रुपये) तथा खुशबू को थर्ड (पांच हजार रुपये) पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एनओयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने किया. कुलसचिव डॉ एसपी सिन्हा ने एनओयू में शिक्षण सामग्री, मूल्यांकन की गुणवत्ता की चर्चा की. प्रतियोगिता का संचालन प्रो भूपेंद्र कलसी व डॉ किरण पांडेय ने किया. निर्णायक मंडल मे डॉ शैलेश्वर सती प्रसाद, डॉ भरतीएस कुमार, डॉ बलराम तिवारी व डॉ अतुल आदित्य पांडेय थे.