मनेर में मिनी वीडियो सिनेमा हॉल धराशायी
मनेर: थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार के नजदीक रविवार को मिनी वीडियो सिनेमा हॉल एकाएक धराशायी हो गया. इससे हॉल में फिल्म देख रहे करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल व निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने दो […]
मनेर: थाना क्षेत्र के शेरपुर बाजार के नजदीक रविवार को मिनी वीडियो सिनेमा हॉल एकाएक धराशायी हो गया. इससे हॉल में फिल्म देख रहे करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल व निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत नाजुक देख कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव निवासी बच्च राय व रवि कुमार बांधपर बाजार के नजदीक अपने मिनी वीडियो सिनेमा हॉल में फिल्म चला रहे थे . सिनेमा हॉल में दर्जनों लोग फिल्म देख रहे थे. इसी दौरान सिनेमा हॉल का एकाएक धराशायी हो गया और सभी दर्शक उसके मलबे में दब गये. ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को बाहर निकाला गया. दुर्घटना में सुधीर ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रमोद साव, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, दीपू साव, अजीत कुमार व शंभू कुमार सहित करीब दो दर्जन दर्शक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने बताया कि किसी भी व्यक्ति की जख्मी होने सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित है. ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो हॉल बगैर लाइसेंस के चलाया जा रहा था. हॉल में फिल्म कम आयु के ही अधिक बच्चे देख रहे थे.