इधर पानी, उधर कचरा
पटना: राजधानी में पिछले चार दिनों से हल्की बारिश हो रही है. रुक-रुक कर होनेवाली इस बारिश ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. निगम के दावों के बावजूद राजधानी में जलजमाव की समस्या है. जगह-जगह कचरा पसरा है. कूड़ा प्वाइंटों से दरुगध आ रही है. यह स्थिति किसी एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों इलाकों […]
पटना: राजधानी में पिछले चार दिनों से हल्की बारिश हो रही है. रुक-रुक कर होनेवाली इस बारिश ने भी लोगों को परेशान कर दिया है. निगम के दावों के बावजूद राजधानी में जलजमाव की समस्या है. जगह-जगह कचरा पसरा है. कूड़ा प्वाइंटों से दरुगध आ रही है. यह स्थिति किसी एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों इलाकों की है. लोग बरसात के मौसम में मच्छर व गंदगी के कारण होनेवाली बीमारियों को लेकर आशंकित हैं. पेश है आंखों-देखी रिपोर्ट
चकारम मुख्य सड़क
चकारम मुख्य सड़क के किनारे कूड़ा प्वाइंट बनाया गया है, जहां एक डस्टबीन भी रखा है. इसमें कचरा नहीं है, जबकि आस-पास कचरा बिखरा पड़ा है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बदबू के कारण लोग नाक पर रुमाल रख कर गंदगी से बचते हुए निकलने का प्रयास कर रहे हैं.
जनक किशोर रोड
राजधानी में 20 से 22 एमएम से अधिक बारिश नहीं हुई है. लेकिन, कदमकुआं इलाके के जन किशोर रोड पर जलजमाव की स्थिति बन गयी है. पिछले चार दिनों से सड़क पर पानी पसरा है. इससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.
पुनाईचक
बेली रोड से अपना घर व पुनाईचक होते हुए विद्युत कॉलोनी जानेवाली सड़क के मोड़ पर कूड़ा प्वाइंट बनाया गया है. लेकिन, यहां डस्टबीन नहीं होने से लोग जैसे-तैसे कचरा फेंकते हैं. सफाईकर्मी नियमित कचरे का उठाव करते हैं, पर सही तरीके से कचरे का उठाव नहीं होने से यहां दिन भर कचरा दिखता है. कूड़ा प्वाइंट से उठनेवाली दरुगध से लोगों का बुरा हाल है.
शिवपुरी
पुनाईचक रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए शिवपुरी जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां मिट्टी व खराब बिल्डिंग मेटेरियल पड़ा है, जिससे कीचड़ हो गया है. वाहन धीरे-धीरे गुजर रहे हैं. कभी भी हादसा हो सकता है. इस सड़क पर कूड़ा प्वाइंट भी बना है, जिससे सप्ताह में एक से दो दिन कचरे का उठाव होता है.