बिहार में पेट्रोल डीजल व गैस के दाम घटे

पटना: स्टेट स्पेशिफिक कॉस्ट में बदलाव होने के कारण बिहार में पेट्रोल, डीजल और सब्सिडीवाली रसोई गैस की कीमतें घट गयी हैं, जबकि नॉन सब्सिडीवाली रसोई गैस की कीमत बढ़ गयी है. नयी दरें रविवार की आधी रात से लागू हो गयी हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में यह बदलाव बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

पटना: स्टेट स्पेशिफिक कॉस्ट में बदलाव होने के कारण बिहार में पेट्रोल, डीजल और सब्सिडीवाली रसोई गैस की कीमतें घट गयी हैं, जबकि नॉन सब्सिडीवाली रसोई गैस की कीमत बढ़ गयी है. नयी दरें रविवार की आधी रात से लागू हो गयी हैं. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में यह बदलाव बिहार के अलावा असम व पश्चिम बंगाल में भी किया गया है.

पटना में कीमत
पेट्रोल : पहले अब कमी
74.63 74.23 40 पै
डीजल : 54.08 53.89 19 पै

सब्सिडीवाली गैस (14.2 किलो)
पहले अब कमी
433 432 1

नॉन सब्सिडीवाली एलपीजी
पहले अब वृद्धि
894 929.5 35.5

Next Article

Exit mobile version