महिला यात्री को मिला सादा टिकट-सं
पटना. दानापुर स्टेशन पर सोमवार को शबनम नूरी नाम की महिला यात्री ने पटना से अहदमनगर के लिए पटना-पुणे एक्सप्रेस में टिकट (पीएनआर 623-6016339) बुक कराया. लेकिन, उसके टिकट पर कोच व बर्थ नंबर गायब था. उसने स्टेशन मैनेजर से इसकी शिकायत की. मैनेजर के लिखित पत्र के बाद वह सफर करने के लिए राजी […]
पटना. दानापुर स्टेशन पर सोमवार को शबनम नूरी नाम की महिला यात्री ने पटना से अहदमनगर के लिए पटना-पुणे एक्सप्रेस में टिकट (पीएनआर 623-6016339) बुक कराया. लेकिन, उसके टिकट पर कोच व बर्थ नंबर गायब था. उसने स्टेशन मैनेजर से इसकी शिकायत की. मैनेजर के लिखित पत्र के बाद वह सफर करने के लिए राजी हुई. दैनिक यात्री संघ के सचिव शोयेब कुरैशी का कहना है कि दानापुर स्टेशन की प्रिंटिंग मशीन खराब है. यह समस्या यहां रोजाना यात्रियों के साथ हो रही है. हम लोग कई बार मशीन सही कराने के लिए पूर्व मध्य रेल के अधिकारी से मिले, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.