आर ब्लॉक गेट चार घंटे बंद, शहर जाम,सं

फोटो संवाददाता,पटना जुलूस-प्रदर्शन के करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों के कारण सोमवार को आर ब्लॉक का एक गेट चार घंटे बंद रहा. इस कारण दिन के 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग, इनकम टैक्स गोलंबर,स्टेशन रोड, एक्जिविशन रोड, न्यू डाक बंगला रोड, बेली रोड, हड़ताली मोड़, हाइकोर्ट चौराहा, बोरिंग रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:03 PM

फोटो संवाददाता,पटना जुलूस-प्रदर्शन के करीब आधा दर्जन कार्यक्रमों के कारण सोमवार को आर ब्लॉक का एक गेट चार घंटे बंद रहा. इस कारण दिन के 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग, इनकम टैक्स गोलंबर,स्टेशन रोड, एक्जिविशन रोड, न्यू डाक बंगला रोड, बेली रोड, हड़ताली मोड़, हाइकोर्ट चौराहा, बोरिंग रोड, राजापुर पुल, बांसघाट, पुलिस लाइन जाने वाला मार्ग व फे्रजर रोड समेत अन्य मागार्ें पर टै्रफिक जाम रहा. लोग घंटों जाम मंे फंसे रहे. सोमवार को गांधी मैदान से बिहार राज्य पंचायत राज स्वयं सेवक संघ समेत करीब आधा दर्जन संगठनों ने जुलूस प्रदर्शन निकाला. प्रदर्शन के कारण आर ब्लॉक का एक गेट बंद रहा. संगठन के लोग नारेबाजी करते रहे. इस दौरान जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक सड़क तक परिचालन बाधित रहा. रूट डायवर्जन के बावजूद लोगों को जाम से निजात नहीं मिली. सड़क पर वाहन जाम में उलझे रहे. गेट खुलने के करीब एक घंटे बाद तक ट्रैफिक सामान्य नहीं हो सका था. इधर,अशोक राजपथ पर छात्र संगठनों ने आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता व छात्र समागम के जिलाध्यक्ष की पुलिस द्वारा बर्बरता से पिटाई के विरोध में जाम प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version