वाहन में घुसा बांस, बाल-बाल बचे वैशाली के डीएम व चालक

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड पर जीए हाइस्कूल के समीप डीएम की चलती गाड़ी पर तोरणद्वार का बांस टूट कर गिर पड़ा, जिससे डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि, इस घटना में डीएम एवं उनके चालक व बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गये. दुर्घटना होते ही आसपास में सनसनी फैल गयी. डीएम सरकारी कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:15 AM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड पर जीए हाइस्कूल के समीप डीएम की चलती गाड़ी पर तोरणद्वार का बांस टूट कर गिर पड़ा, जिससे डीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि, इस घटना में डीएम एवं उनके चालक व बॉडीगार्ड बाल-बाल बच गये. दुर्घटना होते ही आसपास में सनसनी फैल गयी. डीएम सरकारी कार्य का निरीक्षण करने जा रहे थे. आवास से कुछ ही दूरी पर जीए स्कूल के समीप शादी समारोह के लिए बने तोरणद्वार से एक बांस टूट कर डीएम की गाड़ी पर जा गिरा. बांस चालक के सामने का शीशा तोड़ते हुए स्टेयरिंग में जा कर फंस गया. इससे चालक विनोद कुमार का संतुलन बिगड़ गया, पर उसने किसी तरह वाहन पर काबू पाया. इससे डीएम व उनके गार्ड की जान भी चालक ने अपनी सूझबूझ से बचा ली.

Next Article

Exit mobile version