गंगा में मिली मृत डॉल्फिन, हत्या की आशंका

भागलपुर. गंगा नदी में नवगछिया अनुमंडल के राघोपुर बहतरा दियारे के पास सोमवार को एक मृत डॉल्फिन मिली. फिलहाल डॉल्फिन की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि मौके पर मौजूद लोग इसकी हत्या की आशंका भी जता रहे थे. लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में डॉल्फिन की बहुतायात होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:15 AM

भागलपुर. गंगा नदी में नवगछिया अनुमंडल के राघोपुर बहतरा दियारे के पास सोमवार को एक मृत डॉल्फिन मिली. फिलहाल डॉल्फिन की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि मौके पर मौजूद लोग इसकी हत्या की आशंका भी जता रहे थे. लोगों का कहना है कि इन क्षेत्रों में डॉल्फिन की बहुतायात होने के कारण कई लोग मछली मारने की आड़ में इसका शिकार भी करते हैं. हालांकि इस डॉल्फिन की मौत के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी ने फिलहाल ऐसी किसी आशंका से इनकार किया है. वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने दियारे से डॉल्फिन के शव को सुंदर वन पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद मृत डॉल्फिन को दफना दिया गया. वन विभाग के रेंज अफसर बीपी सिन्हा ने बताया कि मरनेवाली डॉल्फिन मादा थी. उसकी लंबाई 5.5 फुट व गोलाई 4.3 फुट थी. वजन करीब 67 किलो था.

Next Article

Exit mobile version