सीतामढ़ी में व्यवसायी की हत्या

सीतामढ़ी. डुमरा थाने के बलुआ गांव के किराना व्यवसायी नागेंद्र सिंह की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आजमगढ़ लाइन होटल के पास स्थित किराना दुकान के पीछे से व्यवसायी का खून से लथपथ शव बरामद किया है. मृतक के पुत्र धीरज ने ग्रामीण रामाशंकर सिंह पर पिता की हत्या करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 12:15 AM

सीतामढ़ी. डुमरा थाने के बलुआ गांव के किराना व्यवसायी नागेंद्र सिंह की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आजमगढ़ लाइन होटल के पास स्थित किराना दुकान के पीछे से व्यवसायी का खून से लथपथ शव बरामद किया है. मृतक के पुत्र धीरज ने ग्रामीण रामाशंकर सिंह पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि भूमि विवाद को लेकर रामाशंकर सिंह उसके पिता को धमकी दे रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. नागेंद्र सिंह की किराना दुकान आजमगढ़ लाइन होटल के समीप है. लोगों ने दुकान के पीछे खून से लथपथ शव देखा. सूचना पाकर एएसपी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल से कुछ दूर मृतक का मोबाइल व गल्ला फेंका हुआ था.

Next Article

Exit mobile version