असिस्टेंट कंट्रोलर के खाते से जालसाजों ने निकाले 50 हजार,सं
— एसबीआइ मुख्य शाखा का कर्मी बता मांगा एटीएम का पासवर्ड– सिटी एसपी को दी घटना की जानकारी संवाददाता,पटना विद्युत विभाग पटना में कार्यरत असिस्टेंट कंट्रोलर शंभु नाथ सिंह (रामकृष्णा नगर) का एटीएम कोड पूछ कर जालसाजों ने उनके एकाउंट से 50 हजार की निकासी कर ली. जालसाजों ने दस मिनट में खाते से 11 […]
— एसबीआइ मुख्य शाखा का कर्मी बता मांगा एटीएम का पासवर्ड– सिटी एसपी को दी घटना की जानकारी संवाददाता,पटना विद्युत विभाग पटना में कार्यरत असिस्टेंट कंट्रोलर शंभु नाथ सिंह (रामकृष्णा नगर) का एटीएम कोड पूछ कर जालसाजों ने उनके एकाउंट से 50 हजार की निकासी कर ली. जालसाजों ने दस मिनट में खाते से 11 बार ट्रांजेक्शन किया. लगातार राशि निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने लगा. जब तक वह अपने खाता को बंद करते या फिर लॉक करते उसके पूर्व ही 50 हजार की राशि निकाल गयी. घटना 28 नवंबर की है. उन्होंने घटना की जानकारी एसबीआइ राजवंशी नगर शाखा को दी. मंगलवार को असिस्टेंट कंट्रोलर की बेटी मीरा कुमारी ने सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे को घटना की लिखित जानकारी दी. सिटी एसपी ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था. उसकी जानकारी ली जा रही है. एटीएम लॉक होने की दी थी जानकारी : जालसाजों ने अपने को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच का अधिकारी बताते हुए शंभु नाथ सिंह के मोबाइल पर 28 नवंबर को फोन किया. उन्होंने पहले उनके एकाउंट की पूरी जानकारी दी और बताया कि उनका एटीएम लॉक हो गया है. उसे फिर से शुरू करने के लिए पिन कोड बताना होगा. इसके बाद एक मैसेज भी जालसाजों ने भेजा और उसे पढ़ कर फिर से बताने की जानकारी दी. एकाउंट नंबर व अन्य जानकारी देने के कारण शंभु नाथ सिंह को भरोसा हो गया और उन्होंने अपने एटीएम का पिन कोड बता दिया. इसके बाद जालसाजों ने उनके एकाउंट से 50 हजार की निकासी कर ली. शंभु नाथ सिंह ने बताया कि जानकारी बैंक प्रबंधन को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.