अब मुहल्ले की गलियां भी होगी रोशन,सं
संवाददाता,पटना :राजधानी की मुख्य सड़क से लेकर मुहल्ले की गलियों में नये सीएफएल व एलइडी लाइट लगाने की योजना है. इसका जिम्मा बुडको व ब्रेडा को दिया गया है. बुडको एक हजार लाइट 12 प्रमुख सड़कों पर, तो ब्रेडा हर वार्ड में 25-25 एलइडी लगायेगा. बुडको व ब्रेडा ने टेंडर निकाल दिया है. एक माह […]
संवाददाता,पटना :राजधानी की मुख्य सड़क से लेकर मुहल्ले की गलियों में नये सीएफएल व एलइडी लाइट लगाने की योजना है. इसका जिम्मा बुडको व ब्रेडा को दिया गया है. बुडको एक हजार लाइट 12 प्रमुख सड़कों पर, तो ब्रेडा हर वार्ड में 25-25 एलइडी लगायेगा. बुडको व ब्रेडा ने टेंडर निकाल दिया है. एक माह में एजेंसी चयनित कर नये बल्ब लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके पूर्व दशहरा के दौरान शुरू हुई राजधानी की मुख्य सड़क की जर्जर लाइट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो गयी. वार्ड में लगेंगे 18 सौ बल्ब : नगर निगम में 72 वार्ड है. हर वार्ड में ब्रेडा 25-25 लाइट लगायेगा. इस तरह 18 सौ बल्ब लगेंगे, जिन पर करीब ढ़ाई करोड़ रुपया खर्च होगा. बुडको को दी गयी सड़कों की सूची : बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बुडको) राजधानी की सड़कों पर एक हजार सीएफएल लगायेगा. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है. निगम प्रशासन ने 12 प्रमुख सड़कों की सूची बुडको प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है. निगम ने कहा है कि इन सड़कों पर बल्ब लगाये और बल्ब बच जायेगा,तो सूची उपलब्ध करा दिया जायेगा. कोट ‘ ब्रेडा व बुडको मिल कर निगम क्षेत्र में 28 सौ सीएफएल व एलइडी लगायेंगे. इसके लिए दोनों संस्थानों ने टेंडर निकाला है. निगम का सिर्फ 50 लाख रुपये खर्च होगा.’कुलदीप नारायण, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम