मद्यनिषेध : दो दिन में 21 हजार लीटर से शराब बरामद, 1013 गिरफ्तार
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बीते दो दिनों में की गयी कार्रवाई में 21 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की है.
मद्यनिषेध : दो दिन में 21 हजार लीटर से शराब बरामद, 1013 गिरफ्तार
संवाददाता, पटना
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बीते दो दिनों में की गयी कार्रवाई में 21 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की है. इस दौरान 1013 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 840 शराब पीने वाले हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर और एक अक्तूबर को शराब के लिए 4374 छापेमारी की गयी, जिससे 668 उत्पाद अभियोग दर्ज किया गया है. इस अवधि में मद्यनिषेध अधिनियम के अंतर्गत 56 वाहन जब्त किये गये हैं, जिनमें 36 दोपहिया, चार तीन पहिया, 14 चार पहिया और दो ट्रक शामिल हैं.निबंधन में 57 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य हासिल :
निबंधन विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में राजस्व का 57 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 का राजस्व लक्ष्य 7500 करोड़ रुपये निर्धारित है. एक अक्टूबर तक इसके विरुद्ध 4297.87 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. इस दौरान दस लाख 15 हजार 421 दस्तावेजों का निबंधन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है