जिले के 21 हजार शिक्षकों को स्कूल मैनेजमेंट की मिली ट्रेनिंग

पटना जिले के 21,785 शिक्षकों ने शिक्षण और मूल्यांकन कार्य में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 6:39 PM

संवाददाता, पटना

पटना जिले के 21,785 शिक्षकों ने शिक्षण और मूल्यांकन कार्य में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त कर ली है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल बेस्ड एसेसमेंट योजना के तहत शिक्षण कार्य में दक्ष में बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के तहत पटना जिले की कक्षा एक से 12 वीं तक के 21,785 शिक्षकों को अब तक प्रशिक्षित किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार अब तक 10 चरणों में शिक्षकाें को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कक्षा 11वीं -12वीं के शिक्षकों को सोमवार से डायट बिक्रम में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. यह आवासीय प्रशिक्षण 27 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा.

दी जा रही कक्षाओं के संचालन की ट्रेनिंग

स्कूल बेस्ड एसेसमेंट (स्कूल मैनेजमेंट) योजना के तहत शिक्षकों को कक्षाओं का संचालन, पढ़ाने के तरीके, कॉपियों का मूल्यांकन, खेल-खेल में पढ़ाने, विज्ञान आधारित विषय को पढ़ाने के तरीके की जानकारी दी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि इसमें सभी शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद बारी-बारी से नये शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version