ट्रेन रोकने से यात्रियों को हुई परेशानी, हंगामा
दाउदपुर (मांझी). छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर मंगलवार को भटनी-छपरा सवारी गाड़ी के एक घंटे तक रोकने से उस पर सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उस पर सवार कई परीक्षार्थी परीक्षा छूटने के डर से ट्रेन को आगे बढ़ाने का दबाव डालते रहे. इसके बावजूद ट्रेन आगे नहीं बढ़ी, तो स्टेशन परिसर […]
दाउदपुर (मांझी). छपरा-सीवान रेलखंड के दाउदपुर स्टेशन पर मंगलवार को भटनी-छपरा सवारी गाड़ी के एक घंटे तक रोकने से उस पर सवार यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. उस पर सवार कई परीक्षार्थी परीक्षा छूटने के डर से ट्रेन को आगे बढ़ाने का दबाव डालते रहे. इसके बावजूद ट्रेन आगे नहीं बढ़ी, तो स्टेशन परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. स्टेशन मास्टर का कहना था कि टेकनिवास स्टेशन पर पहले से गाड़ी खड़ी है. जब तक लाइन क्लीयर नहीं होगा तब तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ेगी. वहीं छपरा से चलने वाली लोहित एक्सप्रेस एवं सूरत एक्सप्रेस की चेनपुलिंग कर परिचालन बाधित किया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.