चुनाव प्रचार करने झारखंड क्यों नहीं गये नीतीश : मोदी

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं गये. मोदी ने कहा कि वह जानते थे कि झारखंड में भाजपा को सत्ता में आने से वह रोक नहीं पायेंगे. बिहार में जनता में लोकप्रिय होने का दावा करनेवाले नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि वह झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करने क्यों नहीं गये. मोदी ने कहा कि वह जानते थे कि झारखंड में भाजपा को सत्ता में आने से वह रोक नहीं पायेंगे. बिहार में जनता में लोकप्रिय होने का दावा करनेवाले नीतीश कुमार को झारखंड में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना चाहिए था और अपनी किस्मत आजमानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बिहार के लोगों की काफी अच्छी संख्या है. लेकिन, ऐसा लगता है कि उन्हें जमीनी वास्तविकता की जानकारी थी. जैसा पिछले एक वर्ष से दिल्ली और हरियाणा विधानसभा के मामले में हुआ है. मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से मुकाबले के लिए तत्कालीन ‘जनता परिवार’ के घटकों को लेकर बने महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह प्रयोग झारखंड में असफल जान पड़ता है. यहां वे अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जदयू और राजद कई विधानसभा सीटों पर एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे हैं. मोदी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में झारखंड में भी लहर चल रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य में अगली सरकार बनायेगी.

Next Article

Exit mobile version