कार्यपालक अभियंता ललन सिंह के दफ्तर को निगरानी ब्यूरो ने खंगाला
संवाददाता, पटनानगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ललन सिंह को लेकर निगरानी ब्यूरो में शिकायत मिली. इस शिकायत के आलोक में मंगलवार को डीएसपी अरुण शुक्ल के नेतृत्व में निगरानी ब्यूरो की टीम ढाई बजे अंचल कार्यालय पहुंची, लेकिन अंचल कार्यालय में ललन सिंह का कक्ष नहीं मिला. यहां पता चला […]
संवाददाता, पटनानगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता ललन सिंह को लेकर निगरानी ब्यूरो में शिकायत मिली. इस शिकायत के आलोक में मंगलवार को डीएसपी अरुण शुक्ल के नेतृत्व में निगरानी ब्यूरो की टीम ढाई बजे अंचल कार्यालय पहुंची, लेकिन अंचल कार्यालय में ललन सिंह का कक्ष नहीं मिला. यहां पता चला कि निगम मुख्यालय में कार्यालय है, तो टीम साढ़े तीन बजे मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय पहुंची और चौथे तल्ले पर स्थित ललन सिंह के दफ्तर पहुंची. इससे पहले नगर आयुक्त से निगरानी ब्यूरो की टीम मिली, तो नगर आयुक्त ने दो कर्मचारियों को भी उसके साथ लगा दिया और निर्देश दिया कि टीम के सदस्य जो मांग करेंगे, उन्हें उपलब्ध करा देना. निगरानी की टीम ने ललन सिंह के दफ्तर में करीब आधा घंटा तक तलाशी ली. लेकिन, टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. निगरानी डीएसपी अरुण शुक्ल ने बताया कि कुछ शिकायत मिली थी, उसको लेकर जांच करने पहुंचे थे. हालांकि, कुछ साक्ष्य नहीं मिला है.