डाबर च्यवनप्राश ने शुरू किया इम्युन इंडिया स्कूल चैलेंज-विज्ञापन
फोटोपटना. डाबर च्यवनप्राश ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान डाबर च्यवनप्राश इम्युन इंडिया स्कूल चैलेंज शुरू किया है. कंपनी के डीजीएम (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) व्यास आनंद ने कहा कि इसके तहत बिहार व झारखंड के स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, जहां बच्चों को मजबूत रोग प्रतिरोधी सिस्टम की आवश्यकता पर जानकारी दी जायेगी. देश भर में 3,000 […]
फोटोपटना. डाबर च्यवनप्राश ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान डाबर च्यवनप्राश इम्युन इंडिया स्कूल चैलेंज शुरू किया है. कंपनी के डीजीएम (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) व्यास आनंद ने कहा कि इसके तहत बिहार व झारखंड के स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, जहां बच्चों को मजबूत रोग प्रतिरोधी सिस्टम की आवश्यकता पर जानकारी दी जायेगी. देश भर में 3,000 स्कूल व बिहार-झारखंड में 330 स्कूलों तक पहुंचने का लक्ष्य है. इसमें भाग लेने के लिए स्कूलों का आमंत्रित किया गया है. इसमें औसत उपस्थिति, हाइजीन की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. चुने गये 50 शीर्ष स्कूलों की विजिट तथा जांच मैक्स हेल्थकेयर के विशेषज्ञों द्वारा की जोगी. तीन शीर्ष स्कूल छह लाख रुपये की लागत के लैपटॉप जीतेंगे. इम्युनो चैंप बच्चे टेबलेट पीसी जीतेंगे. पैरामीटर में सबसे नीचे रहनेवाले 25 स्कूलों को कंपनी सीएसआर के तहत गोद लेगी. इनमें हेल्थ, टॉयलेट, पीने का पानी सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.