गया क्राइम डीसी रखना है

बकझक होने पर युवकों ने दिया घटना को अंजामपहले पिटाई की, फिर गरम तेल में डाला गरम तेल के छींटे पड़ने से दो अन्य भी घायल फोटो-सनत 13-जयप्रकाश अस्पताल में भरती शिवचंद दास.संवाददाता, गयाशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के माहुरी मंडल परिसर में व्यवसायी अशोक प्रसाद के बेटे के शादी समारोह में दो बदमाशों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

बकझक होने पर युवकों ने दिया घटना को अंजामपहले पिटाई की, फिर गरम तेल में डाला गरम तेल के छींटे पड़ने से दो अन्य भी घायल फोटो-सनत 13-जयप्रकाश अस्पताल में भरती शिवचंद दास.संवाददाता, गयाशहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के माहुरी मंडल परिसर में व्यवसायी अशोक प्रसाद के बेटे के शादी समारोह में दो बदमाशों ने सोमवार की रात परैया थाने के मरांची निवासी 30 वर्षीय शिवचंद दास को खौलते तेल की कड़ाही में डाल दिया. इससे युवक के शरीर का पिछला हिस्सा गंभीर रूप से जल गया. इस दौरान गरम तेल के छींटे से खाना बना रहे दो हलवाई भी जख्मी हो गये. लोगों ने तीनों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास पहुंची. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस घायल युवक को खोजने में लग गयी. दोपहर करीब दो बजे घायल युवक अचानक अपने परिजनों के साथ पुन: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पहुंच गया. करीब ढाइ बजे वहां कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की. व्यवसायी के यहां रहता था युवक व्यवसायी अशोक प्रसाद के भाई कृष्णा प्रसाद के घर में शिवचंद दास काम करता है. अशोक प्रसाद के बेटे की शादी सोमवार की रात माहुरी मंडल में हो रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों से शिवचंद दास की बकझक हुई. शिवचंद दास ने पुलिस को बताया कि माहुरी मंडल-गोसाई बाग के रहनेवाले सचिन कुमार व मंटू कुमार ने पहले मारपीट की तथा गरम तेल की कड़ाही में डाल दिया.

Next Article

Exit mobile version