वेबसाइट पर आज डाली जायेगी 13 प्रश्नों की सूची,सं
फोटो – उर्दू टीइटी में 13 प्रश्न थे गलतसंवाददाता,पटनाउर्दू टीइटी के 13 प्रश्नों की सूची बुधवार को वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर 13 प्रश्नों की सूची डालने के बाद अभ्यर्थी अपने उत्तर का मिलान कर पायेंगे. परीक्षा में पूछे गये चारों सेट के प्रश्नों का नंबर दिया गया […]
फोटो – उर्दू टीइटी में 13 प्रश्न थे गलतसंवाददाता,पटनाउर्दू टीइटी के 13 प्रश्नों की सूची बुधवार को वेबसाइट पर डाल दी जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर 13 प्रश्नों की सूची डालने के बाद अभ्यर्थी अपने उत्तर का मिलान कर पायेंगे. परीक्षा में पूछे गये चारों सेट के प्रश्नों का नंबर दिया गया है. अभ्यर्थी अपने सेट की पहचान सेट के नंबर से कर सकेंगे. चारों सेट में 13 प्रश्न गलत हैं. उन्हें प्रश्नों के नंबर के अनुसार डाला जायेगा. अपने सेट और प्रश्न के नंबर से अभ्यर्थी इस बात को जान पायेंगे कि कौन सा प्रश्न गलत था? समिति ने 13 प्रश्नों का उत्तर भी डाल दिया है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हर अभ्यर्थी को पूरे अंक दिये गये हैं. जिन अभ्यर्थी को 13 प्रश्नों के उत्तर के लिए पहले अंक दिये गये थे. उन्हें दुबारा नहीं दिया जा सकता है. धरना पर बैठे उर्दू अभ्यर्थी : अपनी बात बिहार बोर्ड के सचिव के पास रखने के बाद मंगलवार को तमाम अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. अभ्यर्थियों की मांग थी कि 13 अंक का ग्रेस दिया जाये या 13 अंक के प्रश्नों को हटा कर रिजल्ट निकाला जाये. अभ्यथियों का कहना है कि 13 अंक का ग्रेस बिहार बोर्ड को देना था,वह नहीं दिया गया है. हर अभ्यर्थी को तीन-चार अंक तक ही ग्रेस दिया गया है. एक-एक अंक से अभ्यर्थी नॉन क्वालिफाइ कर गये है. मो. अख्तर हुसैन ने बताया कि वह एक अंक से पिछड़ गये. पहले वाले रिजल्ट में 72 और अभी उसे 79 अंक मिले. मो. सादिक परवेज ने बताया कि पहले 81 था और अब 86 हो गया है. धरने पर अब्दुल रहमान, मो.बयान,मो.अफजल व मो.आबिद हुसैन बैठे हैं.