एक्सिस व एचडीएफसी बैंक की एटीएम से सिर्फ पांच बार ही होगी निकासी,सं

— देश में नया नियम लागू संवाददाता,पटना अगर आपको एटीएम से बार-बार निकासी करने की आदत है,तो इसे बदल लें. एटीएम का अधिक प्रयोग करना अब महंगा पड़ेगा. निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस व एचडीएफसी ने एटीएम निकासी व्यवस्था में बदलाव किया है. अब इनके ग्राहक एटीएम से माह में पांच बार नि:शुल्क ट्रांजेक्शन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 12:02 AM

— देश में नया नियम लागू संवाददाता,पटना अगर आपको एटीएम से बार-बार निकासी करने की आदत है,तो इसे बदल लें. एटीएम का अधिक प्रयोग करना अब महंगा पड़ेगा. निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस व एचडीएफसी ने एटीएम निकासी व्यवस्था में बदलाव किया है. अब इनके ग्राहक एटीएम से माह में पांच बार नि:शुल्क ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. साथ ही अन्य बैंकों की एटीएम से पांच बार नि:शुल्क ट्रांजेक्शन की अनुमति होगी. इससे अधिक एटीएम का प्रयोग करने पर अब प्रति ट्रांजेक्शन 22.67 रुपये और स्टेटमेंट, इन्क्वायरी व पासवर्ड में बदलाव समेत अन्य कार्यों के लिए 9.55 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन लगेंगे. मेट्रो सिटी में पूर्व में ही एटीएम से तीन बार निकासी की अनुमति दी गयी है. एक्सिस बैंक के सर्किल हेड (बिहार-झारखंड) राजेश झा ने बताया कि मेट्रो सिटी को छोड़ कर अन्य जगहों के लिए यह बदलाव किया गया है. नया नियम लागू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version