डीडीटी कर्मचारियों ने समाहरणालय में किया हंगामा
फोटोपटना. मंगलवार को समाहरणालय परिसर में डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों ने डीएम अभय कुमार सिंह के रवैये के खिलाफ जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना था कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद उनके समायोजन के लिए डीएम की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. इस कारण वे सभी बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी […]
फोटोपटना. मंगलवार को समाहरणालय परिसर में डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों ने डीएम अभय कुमार सिंह के रवैये के खिलाफ जम कर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना था कि हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद उनके समायोजन के लिए डीएम की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है. इस कारण वे सभी बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन की ओर से 23 दिनों से अनशन कर रहे हैं. इधर हंगामा बढ़ने के बाद प्रशासन की ओर से संघ के साथ वार्ता की पहल हुई, जिसके बाद यूनियन के प्रतिनिधियों ने डीएम के साथ बातचीत की. यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें डीएम ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा है कि समायोजन से संबंधित फाइल स्वास्थ्य विभाग को बढ़ा दी गयी है. उसपर निगरानी के लिए एक एडीएम को भी लगाया गया है. कुछ ही दिनों में इस पर फैसला हो जायेगा. हालांकि इसके बाद भी यूनियन ने अनशन जारी रखने का फैसला किया है.