तीन दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठी महिलाए कहा मांगे पूरा होने तक करेंगी आंदोलन
पटना. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका व कर्मी यूनियन की ओर से अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को तीन दिवसीय भूख हड़ताल की . भूख हड़ताल के साथ ही महिला पर्यवेक्षिकाओं ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय […]
पटना. बिहार राज्य आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका व कर्मी यूनियन की ओर से अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेवा नियमित करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को तीन दिवसीय भूख हड़ताल की . भूख हड़ताल के साथ ही महिला पर्यवेक्षिकाओं ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश उपाध्यक्ष रामा कुमारी ने बताया कि महिला पर्यवेक्षिकाओं ने पांच वर्ष पूर्व निर्धारित मानदेय में छठे वेतनमान के अनुरूप संशोधित करते हुए न्यूनतम 30 हजार प्रतिमाह तथा यात्रा भत्ता के मद में पांच हजार प्रतिमाह देने की मांग सरकार से की है. इन मांगों को पूरा कराने के लिए 60 घंटे तक भूख हड़ताल किया गया है. इसके पहले राज्य में महिला पर्यवेक्षिकाएं काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रही हैं. चार दिसंबर को भूख हड़ताल की समाप्ति के बाद तीसरे चरण का आंदोलन के रूप में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. प्रदर्शन जुलूस गांधी मैदान, पटना के दक्षिणी गेट से दोपहर एक बजे निकालेगी, जो फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, रेलवे स्टेशन, जीपीओ गोलंबर होते हुए आर ब्लॉक पर जाकर खत्म होगी.