गांधी मैदान हादसे पर खानापुरी कर रही सरकार : माले
संवाददाता, पटना गांधी मैदान हादसा रिपोर्ट पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने मंगलवार को कहा कि रिपोर्ट जारी कर बिहार सरकार महज खानापूर्ति कर रही है. सरकार को तो हादसे के लिए जिम्मेवार दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. रिपोर्ट में उन पर मामूली बातें भर कही गयी है. उन्होंने कहा […]
संवाददाता, पटना गांधी मैदान हादसा रिपोर्ट पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने मंगलवार को कहा कि रिपोर्ट जारी कर बिहार सरकार महज खानापूर्ति कर रही है. सरकार को तो हादसे के लिए जिम्मेवार दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. रिपोर्ट में उन पर मामूली बातें भर कही गयी है. उन्होंने कहा है कि गांधी मैदान हादसा रिपोर्ट को ले कर सरकार की मंशा शुरू से साफ नहीं रही है. माले ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने की पहले ही मांग की थी, किंतु सरकार ने उसे अनसुना कर दिया. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)